नवाबगंज के आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी से पुलिस हल्कान

in #gonda2 years ago

WhatsApp Image 2022-06-07 at 3.52.05 PM.jpg
गोण्डा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नवाबगंज कार्यालय समेत छह दफ्तरों को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस गहनता से जांच कर रही है। ज्ञात हो कि सोमवार को लखनऊ के अलीगंज निवासी प्रोफेसर नीलकंठ मणि पुजारी के वाट्सएप में कर्नाटक के राज मोहम्मद ने तीन भाषाओं में मैसेज कर धमकी दी थी कि नवाबगंज, गोंडा समेत आरएसएस के छह दफ्तरों को उड़ा दिया जाएगा। आज रात 8 बजे। प्रोफेसर ने लखनऊ के मड़ियांव थाने में जाकर केस दर्ज कराया। सूचना मिलते ही एटीएस की टीम रुके हुए आरएसएस कार्यालय पहुंची और जांच शुरू की. आसपास के निवासियों से जानकारी ली और सभी का नाम और पता नोट किया। सुरक्षा के लिए कार्यालय में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। उधर, कर्नाटक के पुडुकोट्टई के रहने वाले राज मोहम्मद ने सर्विलांस के जरिए धमकी देने वाले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, गिरफ्तार आरोपियों को लेने के लिए उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम कर्नाटक के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में सुरक्षा कड़ी कर दी है और गश्त पर हैं।