भाजपा संगठन की प्रत्याशी कुसमा बनी मुजेहना ब्लॉक प्रमुख

in #gonda2 years ago

IMG-20220608-WA0001.jpg
दो सांसद आमने सामने
पार्टी के इतर एक सांसद ने उतारा अपना प्रत्याशी
गोण्डा। काफी गहमागहमी व मान मनौव्वल का खेल होने के बाद जीत का सेहरा भाजपा समर्थित प्रत्याशी कुसुमादेवी को मिला । अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्यामबाबू को तीन मतों से पराजित कर कुसुमादेवी ब्लाक की प्रमुख निर्वाचित की गई।
कुसुमादेवी के नाम जीत की घोषणा होते ही जहां कुसुमादेवी के समर्थकों में खूब उत्साह देखा गया समर्थकों द्वारा ब्लाक मुख्यालय के मुख्य द्वार पर पार्टी व सांसद गोण्डा राजाभैया मेहनौन विधायक मुन्ना भैया के नाम का खूब नारा लगा वहीं श्यामबाबू के खेमें में मायूसी छा गयी । हालांकि प्रशासन के सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के चलते पूरी तरह शान्ति व्यवस्था बनी रही।

जिले के 16 ब्लाकों में से एक ब्लाक मुजेहना में क्षे़त्र पंचायत प्रमुख पद के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। भाजपा संगठन ने कुसुमा देवी को क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। इनके समर्थन में संगठन, गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, क्षेत्रीय विधायक विनय द्विवेदी दिन भर मसक्कत करते दिखे। वहीं कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पूरे लावलश्कर के साथ श्याम बाबू को भाजपा की ओर से प्रत्याशी बना कर मैदान में उतारा है। बुधवार को सुबह शुरू हुए मतदान के दौरान दो फाड हुए संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिन भर जुटे रहे। दोनों सांसदों के समर्थक भी मौके पर जुटे रहे। शाम को दो बजे तक 70 प्रतिशत मतदान हो चुका था। प्रशासन ने इसे देखते हुए भारी सुरक्षा बल के साथ सदर तहसील के एसडीएम कुलदीप सिंह डटे रहे। पूरी मतदान प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। ब्लाक परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा। दिन भर डीएम उज्जव कुमार व एसपी संतोष मिश्र चक्कर लगाते रहे।
मुजेहना ब्लाक प्रमुख का चुनाव न्यायालय के आदेश पर एक साल बाद हो रहा है। इसका कार्यकाल पूरा होने पर छह जून को नामांकन दाखिल किया गया था, तब बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सांसद कीर्तिबर्धन सिंह, क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी सहित संगठन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए थे। वहीं दूसरे प्रत्याशी के समर्थन में कई ब्लाक प्रमुखों के साथ सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करन भूषण शरण सिंह शामिल रहे। ब्लाक में 102 क्षेत्र प्रंचायत सदस्य हैं।