हत्यारोपी के बेटे ने उठाई दोहरे हत्याकांड की सीबीसीआईडी जांच की मांग

in #gonda2 years ago

पुलिस के खुलासे पर उठाया सवाल,सीएम को भेजी मांगपत्र

गोंडा। इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस लगातार घिरती जा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा खुलासे पर संदेह जताए जाने के बाद अब हत्यारोपी के बेटे ने पुलिस खुलासे पर सवाल उठाया है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस घटना की सीबीसीआईडी जांच कराए जाने की मांग की है। हत्यारोपी के बेटे का यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव में 13 जुलाई की रात को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य नासिर रजा अंसारी के बुजुर्ग पिता जाकिर व मां ननका की निर्मम तरीके हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में हड़कंप मच गया था। इस मामले में भाजपा नेता नासिर रजा अंसारी ने गांव के ही कल्लू उर्फ इसरार पर शौकत अली के खिलाफ हत्या की नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस हत्याकांड में नामजद आरोपी कल्लू उर्फ इसरार और शौकत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है हालांकि इस खुलासे पर स्थानीय लोग पहले भी संदेह जता चुके हैं लेकिन अब हत्यारोपी शौकत अली के बेटे हसमत अली ने पुलिस के इस खुलासे पर सवाल उठाया है। हसमत अली ने इस दोहरे हत्याकांड की सीबीआई/सीबीसीआईडी या फिर किसी अन्य स्वतंत्र जांच एजेंसी से विवेचना कराए जाने की मांग की है। हसमत अली का आरोप है कि उसके पिता को पुरानी रंजिश के चलते इस मामले में फंसा दिया गया है जबकि यदि निष्पक्षता से मामले की विवेचना की जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। हसमत अली ने मृतकों के परिजनों पर ही वारदात को अंजाम देने की आशंका जताई है और मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।