पिजड़ा लगाकर पकड़ा गया तेंदुआ

in #gonda2 years ago

WhatsApp Image 2022-06-09 at 7.05.25 PM.jpg
गोण्डा। क्षेत्र के हरदवा गांव के वन विभाग के आफिस पर तेंदुआ पकड़ कर लाया गया जानकारी वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने दी मिली जानकारी के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि आईटीआई मनकापुर परिसर से सूचना 5 जून को आया कि परिसर मे तेंदुआ घुम रहा है सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर संभावित जगह के आसपास घेराबंदी कर दो लोहे का पिजड़ा लगाकर ते दुआ के खोज मे जुट गया पर दो दिन तक वन विभाग की टीम को ते दुआ के सटीक लोकेशन नही मिलने पर वन विभाग की टीम हैरान परेशान दिखी पर 8 जून की दोपहर मे मनकापुर आईटीआई परिसर से वन विभाग को तेदुआ की सटीक लोकेशन की सूचना मिलने वन विभाग की टीम पुनः सक्रिय हुआ तथा उसी दिन रात को करीब 12 बजे तेदुआ पानी की जगह पर तेंदुआ आया जहा पर लोहे के पिजरे मे रखा बकरी के शिकार के चलते पिजरे मे घुसा और वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ लिया और वन विभाग के आफिस ले आया गया वन क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया इसकी डाक्टरों की टीम द्वारा डाक्टरी कराकर संरक्षित जगह पर छोड़ा जाएगा फिलहाल क्षेत्र के लोग वन विभाग के आफिस पर जाकर तेंदुआ देख रहे है तथा वन विभाग की टीम को धन्यवाद दे रहे है l