राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 13 अगस्त को होगा आयोजित

in #gonda2 years ago

गोंडा
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश श्री रविन्द्र कुमार-। के निर्देश के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, आगामी 13 अगस्त को सफल बनाने हेतु डा0 दीनानाथ अपर सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में तथा श्री विश्व जीत सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा की उपस्थिति में जनपद न्यायालय के समस्त सम्मानित मजिस्ट्रेट व समस्त सम्मानित प्रशासनिक अधिकारीगण की बैठक दिनांक-18.07.2022 को जनपद न्यायालय गोण्डा के मीटिंग हाल में आहूत की गयी। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सम्मानित न्यायिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, आगामी 13 अगस्त को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक लम्बित प्रकरणों को चिन्हित/नियत कर निस्तारण करावें। बैठक में उपस्थित सम्मानित प्रशासनिक अधिकारीगण से भी अपेक्षा किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन प्रकरणों से सम्बन्धित अधिकतम मामलों को चिन्हित करें तथा सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण योग्य मामलों का अधिकतम निस्तारण करावें तथा अपने स्तर से इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करावें, जिससे जनमानस जागरूक हो सकें व लाभ प्राप्त कर सकें।
इसी प्रकार दिनांक-18.07.2022 को ही आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, 13अगस्त को सफल बनाने हेतु श्री विश्व जीत सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा की अध्यक्षता में समस्त फाइनेन्स कम्पनी के अधिकरी एवं अधिवक्तागणों की बैठक आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के परिप्रेक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा में आहूत की गयी। राष्ट्रीय लोक अदालत की व्यापक सफलता एवं अधिकाधिक संख्या में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु बैठक में उपस्थित फाइनेन्स कम्पनी के अधिकारी एंव अधिवक्तागण से अपेक्षा की गयी कि अधिकाधिक संख्या में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण करावें तथा अपने स्तर इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करावें।

Sort:  

Good job