Sone Chandi Ka Bhav: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट, सोना 289 रुपये, चांदी 841 रुपये टूटी

in #gold2 years ago

Sone Chandi Ka Bhav: साेना 289 रुपये सस्ता होकर 51877 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बिक रहा है जबकि चांदी सीधे 841 रुपये नीचे गिरकर 58,480 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर कारोबार कर रही है।

देश के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार को साेना 289 रुपये सस्ता होकर 51877 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर बिक रहा है। जबकि इससे पिछले कारोबारी सेशन में सोना 52166 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था।

सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी मंदी छाई हुई है। चांदी सीधे 841 रुपये नीचे गिरकर 58,480 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर कारोबार कर रही है। इससे पिछले कारोबारी सेशन में चांदी 59321 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बिक रही थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना और चांदी दोनो धातु मंदी के साथ कारोबार कर रही है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1771 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 20.25 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर से बिक रही है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तपन पटेल के अनुसार ताइवान के मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच बढ़ी तल्खी के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी दिखी पर उसके बाद वह सपाट हो गया। 9CCF113F-7FAA-4ED6-9675-B8430C5324D5.jpeg

Sort:  

Plz like my post

Really nice news mam please like my news also