Gold and silver prices are increasing

in #gold2 years ago

जेवराती सोना और चांदी में आई चमक: भाव चढऩे लगे
जोधपुर। कीमती धातुओं सोने और चांदी के भावों में अब बढ़त होने लगी है। सोने की भाव फिर से 53 हजार प्रति दस ग्राम पर पहुंचने लगे है। वहीं शुद्ध चांदी के भाव भी शुक्रवार को बढ़ गए।
डिमांड बढऩे के साथ ही सोने और चांदी की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी है। जिसके बाद घरेलू बाजार में स्टैंडर्ड सोना 250 रुपए महंगा हुआ है। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत 600 रुपए बढक़र 63 हजार को पार कर गई है। कीमती धातुओं की कीमत में बदलाव का यह दौर अगले सप्ताह भी जारी रहेगा। शुक्रवार को जोधपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढक़र 52 हजार 550 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50 हजार 400 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 42 हजार 400 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 34 हजार 100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढक़र 63 हजार 450 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
जोधपुर सर्राफा व्यापारी दीपक कुमार सोनी ने बताया कि अंतरराष्ट्र्रीय बाजार की वजह से सोने और चांदी की कीमत में पिछले दिनों कमी आई थी। लेकिन घरेलू बाजार में डिमांड बढऩे के साथ ही सोने और चांदी की कीमत एक बार फिर बढऩे लगी है। ऐसे में अगर बाजार की यही स्थिति रही। तो अगले कारोबारी सप्ताह तक स्टैंडर्ड सोने की कीमत 53 हजार को पार कर सकती है। वहीं चांदी प्रति किलो 65 हजार तक पहुंच सकती है।IMG-20220617-WA0050.jpg

Sort:  

Nice