गोगरी टाउन को स्पेशल फीडर का मिला बिजली का सौगात, रामपुर सरपंच का मेहनत रंग लाया

in #gogri2 years ago

(खगड़िया)गोगरी - खगड़िया जिला के बहुचर्चित रामपुर सरपंच सह सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मो. नूर आलम का काफी संघर्ष के बाद मेहनत रंग लाया है, और अब शिरनियां पावर सब स्टेशन से गोगरी टाउन को स्पेशल फीडर का निर्माण कर 20 दिनों के अंदर स्पेशल फीडर का उद्घाटन करते हुए सहायक विधुत अभियंता सुशील कुमार व रामपुर सरपंच नूर आलम के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल किया गया.
गोगरी टाउन के लिए स्पेशल फीडर से बिजली निर्बाध देने का भी मौके पर शुभारंभ किया गया. वही उपस्थित रामपुर मुखिया कृष्णानंद यादव ने बताया कि टाउन क्षेत्र को अब अगल से बिजली देने पर क्षेत्र के लोगों राहत मिली है. इसका सीधा फायदा लोगों तक पहुँच रहा है. पावर सब स्टेशन ग्रीड में भारी संख्या में लोग मौजूद थे जिन्हें सरपंच नूर आलम ने संतुष्टि दिलाते हुए कहा कि जबतक हम क्षेत्र में रहेगें तबतक यहाँ के लोगों के लिए हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे. साथ ही यह भी कहा कि गोगरी टाउन के लिए बनाया गया स्पेशल फीडर से इटहरी, शिरनियाँ, शिशवा, फतेहपुर, मुश्कीपुर, रामपुर, जमालपुर, गोगरी बाजार, शिव मंदिर गोगरी तक को बिजली दी गई है. हमारी तीन मांगे में अबतक दो मांगे पूरी की गई है, जिसमें एक फीडर व दूसरा रामपुर वार्ड नं 05 में नये ट्रासफार्मर जिसपर कार्य शुरू है, बचे एक कार्य के लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है. वही इटहरी मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, वासुदेवपुर मुखिया प्रतिनिधि अमर यादव, मृत्युजय कुमार भीम, राजन कुमार,आशीष मिश्रा ने जिला कार्यपालक बिजली अभियंता अजीत कुमार,रामपुर सरपंच नूर आलम एवं एसडीओ सुशील कुमार, जेई सचिन कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिसके लिए सरपंच नूर आलम संर्घष किया वह काम अधिकारी 20IMG-20220924-WA0003.jpg दिनों में पूरा किया. अब जनता को इससे नये विकास की शुरुआत हुई है. इस मौके पर मानव बल शैलेश कुमार, इन्तेज़ार आलम, पंकज कुमार, आजाद आलम, पूर्व सरपंच गुड्डू आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.