गोड्डा में दूध के कंटेनर से शराब की तस्करी,तस्कर पहुंचा सलाखों के पीछे

in #godda2 years ago

रंजीत कुमार

महागामा(गोड्डा)
महगामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने शनिवार देर शाम करीब सात बजे गुप्त सूचना के आधार पर दूध के दो कंटेनर में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भरकर बिहार ले जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक को दबोचते शराब तस्करी के इस हथकंडे को अपनाने वाले शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।इस दौरान गिरफ्तार शराब तस्कर ने पूछताछ के क्रम में अपना परिचय रिपुंजय कुमार,पिता श्यामलाल यादव के रूप में दिया,जो भागलपुर जिला के अकबरनगर थाना क्षेत्र के छींट माखनपुर गांव का निवासी है।वहीं मोटरसाइकिल पर लदे दूध के दोनो कंटेनर की तालाशी में दोनो कंटेनर से करीब 60 बोतल अंग्रेजी शराब पाया गया।अंग्रेजी शराब से भरा दूध के कंटेनर सहित मोटरसाइकिल संख्या बीआर 10 ई 3456 को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर हनवारा थाना लाया गया।IMG-20220605-WA0112.jpg
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इस संबंध में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार देर शाम करीब सात बजे गुप्त सूचना मिली थी कि गढी गांव स्थित सरकारी शराब की दूकान से दूध रखने वाले दूध के कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरकर एक युवक हनवारा चेकपोस्ट पार कर शराब को बिहार ले जाने के फिराक में है।जिसके बाद सूचना मिलने के साथ ही जेएसआई राजेंद्र कुमार महतो सहित पुलिस बल के साथ गश्ती लगा दी गई।वहीं शराब ले जा रहे मोटरसाइकिल को पुलिस के द्वारा जब रोकने का इशारा किया तो पुलिस को देखते ही युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर तैनात पुलिस बल के जवान से उसे खदेडकर पकड़ लिया जिसके बाद मोटरसाइकिल संख्या बीआर 10 ई 3456 को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया जहां से कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रविवार सुबह तस्कर युवक को जेल भेज दिया गया।IMG-20220605-WA0115.jpg