महागमा में मारवाड़ी युवा मंच के बैनर तले मंडलीय अधिवेशन दस्तक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

in #godda2 years ago

शंकर सुमन
महागामा

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच का मंडलीय अधिवेशन "दस्तक" महागामा शाखा के श्री श्याम सेवा ट्रस्ट में सम्पन्न हुआ।अधिवेशन का उद्घाटन प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल ने किया।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह बतौर मुख्य अतिथि और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।IMG-20220605-WA0142.jpgअधिवेशन में शिरकत करने हेतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव चांडक (गुवाहाटी),सुमित चमड़िया (मुजफ्फरपुर),राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया (खगड़िया),प्रांतीय महामंत्री अरुण गुप्ता (जमशेदपुर),प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सुरेका (साहेबगंज),विक्रम शर्मा (चंदवा),प्रांतीय सहायक मंत्री प्रवीण अग्रवाल (राजमहल),सुमित अग्रवाल (गुमला) विशेष तौर पर पहुंचे थे।उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता नंदलाल अग्रवाल ने अपने संबोधन में युवा मंच द्वारा जारी प्रकल्पों की चर्चा की।वहीं मुख्य अतिथि विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि मारवाड़ी समाज उद्योग के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखती है साथ ही समाज सेवा के लिए तत्पर रहता है।उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज गुणवत्तापूर्ण सेवा से मानवता की रक्षा करता है।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर तिवारी ने भी युवा मंच के क्रियाकलापों की सराहना की।उद्घाटन सत्र में अपने संबोधन के पश्चात विधायक दीपिका पांडे सिंह ने महागामा शाखा को अपनी निधि से एक एम्बुलेंस देने की घोषणा की।कार्यक्रम में स्वागत संबोधन राजेश टिबड़ेवाल ने किया जबकि संचालन प्रकाश शर्मा ने किया।वहीं कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कार्यशाला और खुला सत्र आयोजित किया गया,जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव चांडक,सुमित चमड़िया,राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत खंडेलिया ने संगठन की गतिविधियों के संचालन की बारीकियों की जानकारी दी।इस सत्र में शाखाओं ने अपनी गतिविधियों से सदन को अवगत करवाया।राष्ट्रीय फोरम के सदस्य आलोक भरतिया ने मोटिवेशनल सत्र लिया।कार्यक्रम के अंत में मंडलीय पुरुस्कारों का वितरण हुआ।शाखा की बैठकों के संचालन के लिए प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल के सौजन्य से एक साउंड सिस्टम बतौर उपहार प्रदान किया गया,जबकि सभी शाखाओं के अध्यक्ष,सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए बंडी (जैकेट) भी प्रांतीय अध्यक्ष द्वारा प्रदान की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में पीयूष टिबड़ेवाल,सुनीता चिरानियाँ,सुमित टिबड़ेवाल,जीतू टिबड़ेवाल,मुरारी टिबड़ेवाल,गौरव टिबड़ेवाल,अनंत टेकरीवाल,संदीप टिबड़ेवाल,निखिल टिबड़ेवाल,शुभम टिबड़ेवाल,कुमारेश आदि का योगदान रहा।IMG-20220605-WA0145.jpg