फोटो कॉपियर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक*

in #gkp2 years ago

फोटो कॉपियर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाकScreenshot_20220426-134231.jpg

दिवानी कचहरी बांसगांव में सुबह 9-15 बजे हुई घटना

गोरखपुर; बांसगांव दिवानी कचहरी में सोमवार की सुबह हुई आगजनी की घटना में एक फोटो कॉपियर्स की दुकान में रखी गयीं लाखों की मशीनें, लैपटॉप, कैमरा सहित स्टेशनरी जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे फायर व्रिगेड ने आग को काबू किया।
मिली जानकारी के अनुसार दिवानी कचहरी बांसगांव में अभिनव सिंह पुत्र ने ओमप्रकाश सिंह फोटोकॉपी, फोटोग्राफी तथा ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने की एक दुकान चलाते हैं। टिनशेड की बनी दुकान में आज सुबह करीब 9-15 बजे आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे उसमें रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर व्रिगेड ने आग को काबू किया।

अभिनव सिंह के अनुसार आगजनी की इस घटना में दुकान में रखा फोटोकॉपी की छोटी मशीन - 3, बड़ी मशीन - 2, लैपटॉप - 2, कैमरा - 2, लेमिनेशन मशीन - 2, फोटो बनाने वाली मशीन - 3, कुर्सी, मेज तथा स्टेशनरी आदि करीब 4 लाख की सामग्रियां जलकर नष्ट हो गयीं। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो आगजनी की यह घटना दुकान के बगल में रखे गये कूड़े में लगाई गयी आग के फैलने से हुई है।