मनरेगा के 31 लाख घोटाले में,बी.डी.ओ,अवर अभियंता सहित 6 पर दोष सिद्ध,बिना काम कराए पूरा भुगतान किया

in #ghotala2 years ago

गोंडा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में क्षेत्र पंचायत द्वारा बिना काम कराए तथा आधा अधूरा काम करा कर पूरा भुगतान किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद विकास विभाग में हड़कंप मच गया है। 31 लाख से अधिक के घोटाले में खंड विकास अधिकारी, अवर अभियंता समेत छह अफसर कर्मचारियों पर रिकवरी की धनराशि निर्धारित करते हुए नोटिस जारी की गई है।

जिले के पंडरी कृपाल विकासखंड में क्षेत्र पंचायत द्वारा बिना काम कराए तथा आधा अधूरा काम करा कर कई कार्यों में पूरे धनराशि की भुगतान किए जाने की शिकायत राधा कुंड निवासी सुरेंद्र कुमार ने जिलाधिकारी से किया था। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्य टीम गठित कर जांच कराई तो क्षेत्र पंचायत के 5 कार्यों में 31.6 लाख की धनराशि बिना काम कराए भुगतान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जांच टीम की रिपोर्ट पर गबन की गई धनराशि में 6 अधिकारियों कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए। सबसे रिकवरी की धनराशि निर्धारित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। समिति द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में पडरी कृपाल विकासखंड की ग्राम पंचायत मलारी में खजुहा तालाब के जीर्णोद्धार कार्य में 4 लाख 47 हजार रुपए फर्जी भुगतान की पुष्टि हुई है। तथा ग्राम पंचायत टिकरिया गौ आश्रय केंद्र पर तालाब निर्माण कार्य में एक लाख 93 हजार का बिना काम कराए भुगतान करा लिया गया है। तथा इसी गोवा क्रय केंद्र अंतर्गत एक अन्य तालाब के निर्माण में 9 लाख 7 हजार रुपए पूरे प्रोजेक्ट का भुगतान कर लिया गया है। जबकि मौके पर काम अधूरा पाया गया। वेसियाचयन ग्राम पंचायत में गौ आश्रय केंद्र पर तालाब निर्माण कार्य में आधा अधूरा काम कराकर 8 लाख 41 हजार का फर्जी भुगतान कराया गया है। ग्राम पंचायत दरियापुर हरदो पट्टी में नान बच्चा मौर्य के खेत से श्री राम के खेत तक जमीन समतलीकरण कार्य में 3 लाख 28 हजार का भुगतान किया गया है। जांच टीम को इसके अभिलेख नहीं मिले। क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए कुल 11 कार्यों का जांच टीम द्वारा स्थलीय सत्यापन किया गया। इस दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता किए जाने के पुष्टि हुई। जिसमें बिना काम कराए भुगतान तथा अधूरे कार्य को पूरा दिखा कर भुगतान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मुख्य विकास अधिकारी ने नोटिस देकर 15 दिवस के अंदर जवाब तलब किया है।

इन पर लटकी कार्रवाई की तलवार

मनरेगा के 31.5 लाख के घोटाले में पंडरी कृपाल के खंड विकास अधिकारी पन्नालाल पूर्व डीसी मनरेगा हरिश्चंद्र राम प्रजापति कार्य प्रभारी मतिउज्ज् आनंद कुमार श्रीवास्तव अवर अभियंता अंगद कुशवाहा रमेश कुमार पर कुल फर्जी भुगतान के धनराशि की रिकवरी के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए रकम निर्धारित कर दी गई है।IMG_20220811_174103.jpg

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏