डा. अनुपमा सिंह व राजेश सिंह के प्रयास से बची गर्भवती महिला व उसके नवजात शिशु की जान

in #ghazipurnewswortheum2 years ago (edited)

रिपोर्ट -शेषनाथ बिन्द
गाजीपुर - सिंह लाइफ केयर हास्पिटल की निदेशक डा. अनुपमा सिंह और डा. राजेश सिंह के अथक प्रयास से गर्भवती महिला व नवजात शिशु की जान बच गयी है। इस संदर्भ में हास्पिटल के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के ग्राम रेवसरा निवासी बिंदु देवी 23 वर्ष पत्‍नी उमाशंकर जिसको करीब शायं सात बजे सिंह लाइफ केयर हास्‍पिटल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया जो कि आठ माह की1658758990131.png गर्भवती थी। उसकी पुरी बच्‍चेदानी पेट फाड़ कर बाहर निकल आयी थी। मरीज से पुछने पर पता चला कि मरीज ने लगभग एक वर्ष पूर्व कहीं किसी हास्पिटल में पेट का आपरेशन करवाया था। जिसका घाव पूर्ण रुप से न सुख पाने के कारण पेट की मसल्‍स कमजोर हो गयी थी और गर्भावस्‍था के कारण बच्‍चेदानी के दबाव को न सह पाने के कारण पेट फट गया और बच्‍चेदानी बाहर निकल आयी। जिसकी हालत काफी बिगड़ गयी। जिसके बाद मरीज के घर वाले उसे मऊ तथा गाजीपुर के कई हास्पिटल ले गये जहां से उन्‍हे उनके बस के बाहर होना बता कर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जिसके बाद मरीज के परिजन गाजीपुर स्थित सिंह लाइफ केयर हास्पिटल ले आये। जहां डाक्‍टर अनुपमा सिंह तथा डा. राजेश कुमार सिंह वरिष्‍ठ सर्जन ने मरीज को देखा। मरीज की हालत काफी खराब हो चुकी थी। जिसकी वजह से उन्‍होने तुरंत ब्‍लड की व्‍यवस्‍था कर आरपेरशन कर बच्‍चे को बाहर निकाला गया इसके पश्‍चात मरीज के बच्‍चेदानी को अंदर कर पुराने घाव के साथ-साथ पेट का सफल आपरेशन किया गया। मरीज का इलाज चल रहा है। मरीज पुरी तरह से ठीक है। घर वलों ने डक्‍टरों की टीम तथा डा. अनुपमा सिंह एवं डा. राजेश सिंह का कोटि-कोटि धन्‍यवाद किया।