गंगा का जलस्‍तर वृद्धि से प्रशासन अलर्ट

रिपोर्ट- शेषनाथ बिन्द
गाजीपुर - अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, सैदपुर/सदर/जमानियां/सेवराई एव मुहम्मदाबाद, को पत्र प्रेषित कर बताया है कि गंगा नदी के जलस्तर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। दिनांक 23.07.2022 को पूर्वान्ह 8.00 बजे गंगा नदी का जल स्तर 55.180 मीटर रहा है। गत वर्ष (23.07.2021) गंगा नदी का जल स्तर 55.240 मीटर रहा है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जिस प्रकार से गंगा नदी के जल स्तर में निरन्तर वृद्धि हो रही है, उससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने का अनुमान लगाया जा सकता है। उपरोक्त स्थिति को1658760527422.png देखते हुये आप सभी से अपेक्षित है कि तहसील स्तर पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण केन्द्र एवं बाढ़ चौकियों को कियाशील करा दिया जाय तथा बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर कार्मिकों की निरन्तर ड्यूटी लगाकर उनका नाम पदनाम एव मोबाइल नम्बर जनसामान्य के उपयोगार्थ कार्यालय के बाहर चस्पी करा दिया जाय तथा उसकी एक प्रति इस कार्यालय को भी प्रेषित करें। बाढ़ चौकियों पर तैनात कार्मिकों को सतर्क रहने हेतु आदेशित कर दिया जाय। साथ ही नाविकों एवं नाव मालिकों से भी अधीनस्य कार्मिकों के माध्यम् से सम्पर्क कर नावों की मरम्मत आदि कराकर क्रियाशील कराने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।