खेलो इंडिया के तहत कोच के लिए आवेदन शुरू, मिलेगा 25 हजार का मानदेय

रिपोर्ट- शेषनाथ बिन्द
गाजीपुर - उप क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक जिला एक खेल योजना खेलों इण्डिया सेन्टर योजना के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर के नवीन स्टेडियम छावनी लाईन गाजीपुर में एथलेटिक्स खेल का निर्धारण किया गया है। उक्त के क्रम में खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में खेलों इण्डिया सेन्टर संचालित किये जाने हेतु मानदेय के आधार पर एथलेटिक्स खेल से सम्बन्धित प्रशिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु चयनित किया जाना है। चयनित प्रशिक्षक को अधिकतम रू0 25000/- प्रतिमाह देय होगा। एथलेटिक्स खेल से सम्बन्धित उन्ही प्रशिक्षक का चयन किया जायेगा जो अन्तर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के पूर्व में खिलाड़ी हो तथा विगत में चौम्पियन रहें खिलाड़ी को वरीयता दी जायेगी। यहा राष्ट्रीय स्तर से तात्पर्य प्रदेश की टीम की ओर से राष्ट्रीय सीनियर चौम्पियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से है। आवेदक का आयु 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए, तथा भारतीय नागरिक हो। अतः इच्छुक एवं योग्य खिलाड़ियों को सूचित किया जाता है कि एथलेटिक्स खेल के खेलों इण्डिया सेन्टर के प्रशिक्षक के रूप में आवेदन पत्र/प्रारूप जिला खेल कार्यालय नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार, गाजीपुर से निःशुल्क प्राप्त कर, आवेदन कार्यालय अवधि में दिनांक 26-07-2022 से 10-08-2022 की सायं 05ः00 बजे तक जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि दिनांक 10-08-2022 के उपरान्त किसी भी दशा में कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। खिलाड़ी अपने शैक्षिक योग्यता, खेल योग्यत सम्बन्धी स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। अन्य जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार, गाजीपुर में सम्पर्क कर सकते है। पूर्व चौम्पियन हेतु भूतपूर्व चौम्पियन की पहचान के लिये एक शॉर्टलिस्टिंग मैकेनिज्म के अन्तर्गत 04 श्रेणियों बनाई गई है, जो निम्नवत् है जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ के तहत मान्यता प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगितओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया हो, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चौम्पियनशीप/खेलों इण्डिया गेम्स में पदक विजेता, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों में पदक विजेता हो, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ द्वारा आयोजित सीनियर नेशनल चौम्पियनशीप/खेलों इण्डिया गेम्स में प्रतिभाग किया हो।