छात्रों के धरना प्रदर्शन को विधायक ने दिया समर्थन, कहा….

in #ghazipur2 years ago

img-20220729-wa0019.jpgगाजीपुर। पीजी कॉलेज के छात्रों ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम, बीपीई, प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म में लिए गए अतिरिक्त शुल्क 500 छात्रों को वापस कराने को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन पीजी कॉलेज के छात्र संघ भवन पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे रहे। छात्रों ने कहा कि जब तक अतिरिक्त शुल्क वापस नहीं किया जाता है तब तक धरना जारी रहेगा। छात्रों के इस धरना प्रदर्शन को सदर विधायक जैकिशन साहु, डॉ समीर सिंह और एनएसयूआई संगठन का समर्थन मिला। सदर विधायक ने कहा कि छात्रों कि मांग जायज है। जल्द से जल्द विश्वविद्यालय व प्रशासन छात्रों की मांग पूर्ण नहीं करता है तो इसे जन आंदोलन बनाकर आगे कि लड़ाई लड़ी जाएगी। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में पंकज पांडेय, दीपक उपाध्याय, अनुज कुमार भारती, प्रवीण विश्वकर्मा, उजाला जायसवाल, दुर्गेश यादव, राहुल यादव जरगो, शिवम पाल, अभिषेक यादव, रूद्र प्रताप चौबे, प्रवीण पाण्डेय, रविकान्त यादव रवि, धन्नजय कुशवाहा, अभिलाष यादव, मो0 परवेज, अच्छेलाल भारती, अभिषेक वर्मा, निखिल राज भारती, धीरज सिंह, राज कुमार सरोज, सुजीत कुमार सरोज, विनय सिंह, राजू पाण्डेय, अंकित राव, राहुल कुमार, अरुण कुमार, दीपक कुमार, हिमांशु तिवारी, मनीस्वर सिंह यादव, अभिषेक द्विवेदी, विकास यादव, अनिल कुमार, अभिषेक सिंहानिया, कमलेश गुप्ता, चन्द्रजीत यादव, आकाश सिंह, बृजेश सिंह शेरूवल व रघुराज प्रताप सिंह सहित इत्यादि छात्र मौजूद थे।