शिक्षा माफिया की 3 करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्क

in #ghazipur2 years ago

IMG-20220722-WA0030.jpgगाजीपुर। जनपद में शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन ने सदर कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर छावनी लाइन स्थित शिक्षा माफिया राजेंद्र सिंह कुशवाहा उपरोक्त व जीउत कुशवाहा के नाम रजिस्ट्री कराई गई बेनामी करोड़ों की भूमि को को मुनादी बीच कुर्क करने की कार्रवाई किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रोहित पी बोत्रे ने बताया कि अपराध और अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें पंजीकृत किए जा रहे थे और बहोत सारे अभी भी पंजीकृत किए जा रहे हैं। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत शिक्षा माफिया राजेंद्र सिंह कुशवाहा की रघुनाथपुर छावनी लाइन स्थित शिक्षा भूमि को मुनादी के बीच कुर्क किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग 3 करोड़ 10 लाख की कार्रवाई आज पूरे दिन में इन शिक्षा माफियाओं के खिलाफ कराई जाएगी। अन्य जगह भी इन लोगों की प्रापर्टी है। सभी प्रापर्टी का धारा 14 (1) जिलाधिकारी द्वारा आदेश दिया गया था। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अभिषेक कुमार, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सदर कोतवाली विमलेश मौर्या, गोराबाजार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।IMG-20220722-WA0026.jpg