चला था स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकिन एंबुलेंस में ही कराना पड़ा प्रसव

in #ghazipur2 years ago

IMG-20220506-WA0024.jpgगाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आमजन को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाना उनके मौलिक कर्तव्यों में है। इसी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों का निशुल्क इलाज, निशुल्क दवा दी जा रही है। वहीं मरीजों को उनके बताए गए लोकेशन से स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की भी सुविधा दी गई है। इसी क्रम में गुरुवार को करंडा ब्लॉक के सिसोरा ग्राम से एक फोन कॉल 108 एंबुलेंस के लिए किया गया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर ईएमटी और पायलट एंबुलेंस लेकर पहुंचे। जहां पर गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा ।

108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि करंडा ब्लॉक के सिसौरा ग्राम से एक गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए फोन कॉल आया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल सूरज गौतम और पायलट बलराम गुप्ता एंबुलेंस लेकर पहुंचे। फिर वह स्वास्थ्य केंद्र के लिए चल पड़े लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण पारिवारिक महिलाओं के सहयोग से ईएमटी ने एंबुलेंस के अंदर ही गर्भवती का प्रसव कराया। उसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल लाकर एडमिट कराएं। जहां पर डाक्टरों ने जच्चा और बच्चा की जांच किया। जांच उपरांत दोनों को स्वस्थ बताया जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली और ईएमटी और पायलट को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।