दो दिवसीय अंडर-19 क्रिकेट ट्रायल में गाज़ीपुर, मऊ और बलिया के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

in #ghazipur2 years ago

IMG-20220510-WA0006.jpgगाज़ीपुर में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में गाज़ीपुर मंडल के तीन जिलों के अंडर- 19 खिलाड़ियों का दो दिवसीय ट्रायल परीक्षण आज सोमवार को गाज़ीपुर के क्रिकेट ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ। गाज़ीपुर में 8 और 9 मई को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले अंडर 19 यूपी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के चयन हेतु जीडीसीए "गाज़ीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन" के खेल मैदान पर गाज़ीपुर, मऊ और बलिया के सैकड़ो प्रतिभागियों ने भाग लिया। क्रिकेट खिलाड़ियों ने बाँलिंग, बैटिंग, कीपिंग और फील्डिंग के क्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया, इस मौके पर बलिया से आई महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजली ने बताया कि उन्होंने ट्रायल दिया है और बतौर बैट्समैन उनका प्रदर्शन अच्छा था और वे देश के लिए बतौर बैट्समैन खेलना चाहती हैं, इस अंडर 19 ट्रायल के आयोजक यूपीसीए के सदस्य और जीडीसीए के अध्यक्ष व वरिष्ठ क्रिकेटर संजीव सिंह ने बताया कि आज क्रिकेट के क्षेत्र में युवा अच्छा नाम रौशन कर रहे हैं, अपने जिले, प्रदेश व देश के लिए खेलने के साथ आईपीएल एक बड़ा बैनर है, और उसके खिलाड़ी यहीं से निकलते हैं, और यूपीसीए ऐसे ही बच्चो को तराश रहा है, यूपीसीए के बैनर तले गाज़ीपुर क्रिकेट खेल मंडल के तीन जिलों बलिया, मऊ और गाज़ीपुर से सैकड़ो खिलाड़ियों ने ट्रायल में प्रतिभाग किया, जिसमें कुल 64 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, और अब अगले चरण में गाज़ीपुर, मऊ और बलिया की टीमो में चयनित बच्चो का ट्रायल मैच कराकर पूरे मंडल की एक 16 सदस्यीय टीम तैयार होगी जिनमें से उन खिलाड़ियों का प्रतिभा के आधार पर यूपी अंडर- 19 के लिए सलेक्शन हॉगा। वहीं यूपीसीए के सलेक्टर और यूपी रणजी टीम के लेफ्ट आर्म मीडियम पेस गेंदबाज और आल राउंडर क्रिकेटर सीमांत सिंह ने खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन का बारीकी से जांच की और बताया कि हमारे पूर्वांचल के खिलाड़ियों में बहुत दम है, यहीं के खिलाड़ी सुविधा के अभाव में बाहर से खेलने चले जाते हैं, जिन्हें हमें यही रोकना होगा। उन्होंने बताया कि यूपी के खिलाड़ी बाहर जाकर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें मोहम्मद शमी एक बड़े उदाहरण हैं।