डोम मुसहर धरीकार नट बासफोर गरीब समाज पार्टी ने धरना प्रदर्शन कर मांगा हक

in #ghazipur2 years ago (edited)

गाजीपुर । कासिमाबाद
डोम मुसहर नट धारीकार बांसफोर गरीब समाज पार्टी के तत्वाधान में मंगलवार को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया । अतं में मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित मांग पत्र तहसीलदार कासिमाबाद को देते हुए कार्रवाई की मांग किया ।
इस धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश बागी मुर्दहवा ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी डोम, मुसहर,धरीकार, नट, बांसफोर जैसी जातियां पूरी तरह से शासन स्तर पर उपेक्षित हैं । इन जातियों को अभी तक जीने खाने के लिए भूमि भी नहीं दी गई । यही नहीं उन्हें शिक्षा स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी बंचित रखा गया । आज भी इन जातियों के लोग सड़क किनारे जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं । अब तक जितने भी निर्वाचित सरकारें हुई उनके जनप्रतिनिधि इस समाज के लोगों को छलने का काम किया है । अपनी 10 सूत्रीय मांग पत्र में डोम, मुसहर, नट, धरीकार, बासफोर जाति को जमीन का पट्टा के साथ आवास उपलब्ध कराया जाए । इन जातियों को राशन कार्ड, पीने के लिए पानी और सरकारी हैंड पंप दिया जाए । बिजली बिल 50 रूपये में उपलब्ध कराई जाए । बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को ध्यान में रखते हुए इन जातियों की सभी मांगों को तत्काल पूरा किया जाए । बांसफोर जाति के लिए सड़क किनारे वाली भूमि पर बांस लगाने का अनुमति शीघ्र दी जाए । डोम मुसहर, धरीकार, नट, बासफोर आदि जातियों के बच्चों की शिक्षा के लिए सचल प्रबंधन किया जाए और उन्हें पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाए । जिन जातियों के पास आय का कोई स्रोत नहीं है आज भी दवा के अभाव में उनकी जानें जा रही हैं । इसलिए इन जातियों के नाम स्मार्ट कार्ड बनवाया जाए ताकि उन्हें पांच लाख रूपये तक का फ्री इलाज की सुविधा मिल सके । इस समाज के लोग आज भी बेरोजगार हैं । पुश्तैनी रोजगार खत्म हो रहा है । इसलिए जिस तरह सड़क के किनारे सरकार पेड़ लगाती है उसी तरह सड़क किनारे सरकार बांस लगा कर इन जातियों को सरकारी रेट से कम मूल्य पर बास उपलब्ध करावें । अंत में अपनी सभी मांगों से संबंधित मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम जो संबोधित था तहसीलदार कासिमाबाद जया सिंह को देकर कार्रवाई की मांग किया । इस धरना प्रदर्शन को प्रमुख रूप से पार्टी के संरक्षक सुरेश चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रमा बांसफोर, राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना बांसफोर, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद भास्कर, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, जिलाध्यक्ष रामानंद बबलू, दीपक कुमार, रामकिशन बांसफोर, बबलू बांसफोर, गोधन बांसफोर, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुभाष, नन्हक बांसफोर , प्रदुम्न बांसफोर, हरिन्द्र बासफोर, भरत कुमार, चंद्रभान बांसफोर, हीरा बांसफोर आदि ने संबोधित किया ।