परसूपुर एवं नुआंव की महिलाएं आँगनबाड़ी पर पोषाहार वितरण नहीं करनें का लगाया आरोप

in #ghazipur2 years ago (edited)

गाजीपुर । कासिमाबाद तहसील में आयोजित
मुख्य समाधान दिवस पर शनिवार को विकासखंड की परसुपुर और नुआंव ग्राम पंचायत की दर्जनों महिलाएं तहसील परिसर में प्रदर्शन कर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह को पत्रक देकर अवगत कराया कि दोनों ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी नौनिहालों को मिलने वाला पोषाहार का वितरण पिछले पांच माह से नहीं कर रही हैं । महिलाओं का आरोप था कि आंगनबाड़ी सभी पोषाहार बाजार में बेच दे रही हैं । अपर जिलाधिकारी नें जांच करा कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया तब जा कर प्रदर्शन कारी महिलाएं शांत हुईं ।
मुख्य समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित था । कासिमाबाद विकासखंड की परसुपुर और नुआंव की दर्जनों महिलाएं एक साथ आंगनबाड़ी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं थीं । महिलाओं का आरोप था कि दोनों ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी नौनिहालों को मिलने वाली पोषाहार का वितरण पिछले पांच माह से नहीं कर रहीं हैं । आपको बता दें कि आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों को चना की दाल, गेहूं की दलिया और सोयाबीन तेल का वितरण किया जाता है । महिलाओं का आरोप है कि पिछले पांच माह से बच्चों को पोषाहार नहीं दिया जा रहा है । आंगनबाड़ी से बात करने पर बता रही है कि ऊपर से पोषाहार बंद हो गया है । इसके बाद सभी महिलाएं एक साथ आयोजित मुख्य समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह को पत्रक देकर दोनों ग्राम पंचायतों की आंगनबाड़ीयों की शिकायत करते हुए इस गम्भीर समस्या से अवगत कराया । अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को आश्वस्त किया कि इसकी जांच कराकर सम्बधित आंगनबाड़ीयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि पोषाहार का वितरण हर हाल में सुनिश्चित रूप से किया जाएगा । इसके बाद महिलाएं शांत हो गईं । प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में परसुपुर की संजू देवी, देवंती देवी, रंजनी देवी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा देवी, अंशु, पुष्पा देवी एवं अनुराधा रहीं । वहीं नुआंव ग्राम पंचायत की रीना देवी, रमिता देवी, मनसा देवी, सुनीता देवी, संजू देवी, शीला देवी, सुमन देवी, गुड़िया, मंजू आदि मुख्य रूप से शामिल रहीं ।