पुलिस द्वारा नृत्य बन्द कराए जाने से रामलीला समिति में आक्रोश, एसडीएम किया निरीक्षण

in #ghazipur2 years ago

गाजीपुर
IMG-20220929-WA0014.jpgकासिमाबाद सोनबरसा रामलीला समिति के द्वारा बुधवार की रात रामलीला मंचन के दौरान पुलिस द्वारा नृत्य कार्यक्रम बंद करा देने से रामलीला समिति के सदस्यों सहित आम जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है । इसी बीच इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुहम्मदाबाद उप जिलाधिकारी जिनके पास कासिमाबाद का भी प्रभार है हर्षिता तिवारी गुरूवार को रामलीला मैदान में पहुंचकर रामलीला समिति के लोगों से बात कर शांतिपूर्ण ढंग से रामलीला संपन्न कराने का अनुरोध किया । रामलीला समिति के प्रबंधक दीन बन्धु गुप्ता ने बताया कि बुधवार की रात रामलीला में धनुष भंग, लक्ष्मण परशुराम संवाद के साथ रावण बाणासुर संवाद का कार्यक्रम चल रहा था । रात में लगभग 10 बजे कासिमाबाद प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल फोर्स के साथ पहुंचे और चल रहे नृत्य कार्यक्रम को बंद करा दिया । थानाध्यक्ष का कहना था कि रामलीला में नृत्य की क्या आवश्यकता है । यह नहीं होना चाहिए । इसके बाद रामलीला समिति के लोगों ने किसी तरह से रामलीला को संपन्न कराया। गुरुवार के दिन जैसे ही यह शिकायत प्रभारी उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी को पता चला है तो क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बलराम, तहसीलदार कासिमाबाद जया सिंह के साथ रामलीला मैदान पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। सभी अधिकारी रामलीला समिति के पदाधिकारियों से बात कर रामलीला कार्यक्रम में किसी प्रकार का अवरोध न हो इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल देने के साथ सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देश दिया । उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने बताया कि रामलीला के दौरान कोई अराजकता फैलाने का प्रयास करेगा तो ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि रामलीला में जो कार्यक्रम पिछले वर्षों से चल रहे हैं यथावत चलते रहेंगे । रामलीला समिति के लोगों ने रावण दहन के दिन अतिरिक्त सुरक्षा की मांग किया गया ।जिस पर उप जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद को पर्याप्त पुलिस बल के साथ महिला कांस्टेबल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । प्रभारी उपजिलाधिकारी ने रामलीला मैदान का चारों तरफ निरीक्षण किया और कमेटी के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया ।उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन को हर तरह से सहयोग करने की आश्वासन देते हुए कहा कि बीती रात जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसका प्रशासन गंभीरता से संज्ञान ले ।