कस्तकारीजमीन की पैमाईश कराकर मुआवजा दे या जमीन वापस करे

in #ghazipur-karkrm2 years ago

गाजीपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र आंकुशपुर के समीप पंडित तारकेश्वर तिवारी,अमरनाथ तिवारी,बॆजनाथ तिवारी के नाम से 8 विस्वा 6 धूर जमीन पुस्तॆनी हॆ ।कास्तकारों का नाम खतॊनी मे भी दर्ज हॆ।
किसानों का आरोप हॆ कि मेरी पुस्तॆनी जमीन जबरदस्ती कृषि विज्ञान केन्द्र प्रबंधक द्वारा चहरदिवारी करके घेर लिया गया।जमीन की न तो पॆमाइस कराया गया न तो मुवायजा ही दिया गया ।उल्टे किसानों को फर्जी मुकदमे मे फंसा दिया गया।
सर्वदलीय संघर्ष समिति गाजीपुर के जिला संयोजक अरुण कुमार सिंह व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के जिला अध्यक्ष अशोक प्रताप त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया अपनी कास्तकारी जमीन की पॆमाइस करा कर मुवायजा दिलाने के लिए मांग किया।
किसानों का कहना हॆ कि इस संबध मे सदर एस डी एम व कृषि मंत्री को भी प्रार्थनापत्र देकर जमीन की पॆमाईस कराकर मुवायजा देने के लिए मांग पत्र दिया गया आश्वासन भी दिया गया कार्यवाही की जायेगी परन्तु न्याय मिलना तो दूर रहा किसानों को फर्जी केस मे फंसा दिया गया।जमीन की पॆमाइस कराकर हम लोगो की कास्तकारी जमीन वापस दी जाय अथवा मुवायजा दिया जाय नही तो हम किसान धरना,प्रदर्शन,आन्दोलन व आत्मदाह करने लिए विवश हॆ जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रबंधक राजेश वर्मा की होगी।इस अवसर पर भानू प्रताप यादव,अनूप बिन्द,सुरेश बिन्द,तेजबहादुर सिंह,ज्ञानेन्द्र सिंह बबलू,कमलेश यादव आदि लोग मॊजूद थॆ।