सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज में 282 छात्रों को हुआ स्मार्ट फोन

in #ghazipur-karkrm2 years ago

*स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

गाजीपुर ।। सरजू राय मेमोरियल डिग्री कालेज गांधीनगर ,लट्ठुडीह में बी ए तृतीय वर्ष उत्तीर्ण 282 छात्र/छात्राओ को टेबलेट/स्मार्ट फोन वितरण किया गया ।स्मार्टफोन पाकर छात्र /छात्राओं के चेहरे खिल उठे और खुशी से झूम उठे। फन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाराचवर ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र सिंह ,नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बाराचवर मनोज वर्मा और कॉलेज के प्रबंध निदेशक हिमांशु राय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के अनावरण तथा माल्यर्पण कर किया गया।इसके बाद मुख्य अतिथि बिजेंद्र सिंह व नोडल अधिकारी मनोज वर्मा के हाथो बीए पास 282 छात्र छात्राओं को टेबलेट/स्मार्ट फोन बितरण किया गया । और सभी अतिथियों का अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख बिजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा बिकास की अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे समाज के सभी वर्गों को विकास की ओर अग्रसर हो सके ।यह योजना छात्र छात्राओं को शिक्षा में भरपूर सहयोग मिलेगा।नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा इस महत्वाकांक्षी योजना से उच्च शिक्षाग्रहण करने में अहम भूमिका निभाएगी ।आन लाइन क्लास करने भारी सहयोग मिलेगा।क्योंकि गरीब छात्र छात्राए लेपटॉप /टेबलेट/ स्मार्ट फोन नही खरीद पा रहे थे और पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनार्दन राय और संचालन रामजी राय ने किया ।अंत मे कालेज के प्रबंधक हिमांशु राय ने सभी अतिथियों के प्रति आभार ब्यक्त किया इस अवसर पर जय शंकर राय ,राजेश मिश्रा,गुड्डू राय ,सत्यनारायण राय ,टुनटुन राय ,मिंकू राय ,हर्ष राय ,मुरली सिंह,दीवाकर पांडेय ,चुलबुल राय ,सहित अन्य गणमान्य लोगों के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।