800ग्राम हीरोइन के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

IMG-20220824-WA0017.jpg
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध शराब एवं हेरोइन तस्करी रोकने के लिए रोकथाम की गई। खबर के अनुसार गहमर एवं संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बलिया बिहार जनपदों की हेरोइन तस्करी करने वाले तस्कर को 800 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानियां प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय थाना गहमर गाजीपुर एवं स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मगरखाई मोड़ गाजीपुर बक्सर रोड थाना गहमर से अभियुक्त लक्ष्मण माली पुत्र महेंद्र माली बेटावर कला थाना जमानियां से गिरफ्तार किया तस्कर के पास से 800 ग्राम नाजायज हीरोइन बरामद किया है गहमर थाना द्वारा मुकदमा संख्या 225/ 22 धारा 8/21 एनडीपीएस का धारा लगाकर पंजीकृत किया गया है और अन्य सदस्यों की जानकारी हेतु कार्रवाई की जा रही है तस्कर द्वारा बताया गया कि 2019 से तस्करी में लिप्त है हीरोइन इंफाल, मणिपुर से लाकरके बिहार के जनपदों गाजीपुर, बलिया आदि जगहों पर बिक्री करता है लक्ष्मण माली पुत्र महेंद्र माली निवासी बेटा कला थाना जमानियां गाजीपुर का निवासी है उसके पास से बरामद 800 सौ ग्राम हीरोइन बरामद की गई अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत बीस लाख रुपए आंकी गई है गिरफ्तार करने वाली टीम पवन कुमार उपाध्याय थाना प्रभारी गहमर, सुनील कुमार स्वाट प्रभारी, उप निरीक्षक रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम, कांस्टेबल अमरजीत पाल थाना गहमर, कांस्टेबल विक्रमाजीत पाल थाना गहमर, शैलेंद्र कुमार, विनय कुमार, संजय रजावत, राकेश सोनकर, प्रमोद कुमार रहे।

Sort:  

Like my post