केवाईसी के नाम पर दंपती के खाते से लिया 96 हजार का ऋण
साइबर ठगों ने विजयनगर सेक्टर नौ की रहने वाली पुष्पा को कॉल करके बैंक खाते की केवाईसी नहीं करने पर खाता बंद करने का डर दिखाकर जानकारी ले ली। इसके बाद उनके व उनके पति के खाते पर 96 हजार रुपये का ऋण ले लिया। शातिरों ने मोबाइल पर लिंक भेजकर ठगी की। मामले में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत कर विजयनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुष्पा का कहना है कि उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को एक्सिस बैंक से बताया और खाते की केवाईसी नहीं करने पर खाता बंद होने की बात कही। इसके बाद ठग ने उनके पास एक लिंक भेजा जो एक्सिस बैंक की एप के जैसी ही थी। उनका कहना है कि उन्होंने लिंक खोला और उसके कहे अनुसार सारी जानकारी भर दी। इसके बाद शातिर ने इसमें नॉमिनी बनाने की बात कही। कि अगर कोई समस्या होगी तो तुम्हारे पति से संपर्क कर सकते हैं। बातों में उलझाकर शातिर ने उनके पति को भी लिंक भेजकर जानकारी ले ली। बाद में उन्हें पता चला कि उनके व पति के खाते पर 96 हजार रुपये का ऋण लेकर खाते से रकम निकाल ली गई। एसीपी विजयनगर रविंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि मामले में साइबर सेल की मदद लेकर जांच की जा रही है।