विधिक माप विज्ञान विभाग मानकों के विपरीत कार्य वाली 66 कंपनियों से 25 लाख रुपये जुर्माना वसूल

in #ghaziabadlast year

गाजियाबाद। विधिक माप विज्ञान विभाग ने मानकों के विपरीत कार्य करने वाली 66 कंपनियों से 25 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है। इनमें ऑनलाइन व ऑफलाइन काम करने वाली ब्लिंकइट, हिंदुस्तान यूनीलीवर और लेनेवो शामिल हैं।विधिक माप विज्ञान विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हर्षवर्धन ने बताया कि ऑनलाइन व ऑफलाइन बाजार में सामान बेचने के लिए मानक हैं। वर्ष 2023-24 में मानकों के विपरीत कार्य करने वाली सौ कंपनियों को नोटिस भेजा गया था। 66 कंपनियों ने नोटिस मिलने पर अपनी गलती मानते हुए 25 लाख रुपये का जुर्माना जमा किया है। उन्होंने बताया कि क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित ब्लिंकइट के वेयर हाउस पर चेकिंग की गई। वेयर हाउस में रखी इलेक्ट्रानिक तराजू सत्यापित नहीं थी। एक कॉस्मेटिक सामान पर रुपये के आगे मुद्रा चिन्ह नहीं लिखा था। एक अन्य सामान पर निर्माता, मार्केटिंग व आयातक का नाम नहीं लिखा था। जिस कारण ब्लिंकिट पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।वहीं, लेनेवो कंपनी के बैग पर अमानक इकाई का प्रयोग किया गया था। कंपनी पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी के एक बाइप्स पर साइस नहीं लिखा था। कंपनी पर 50 हजार कर जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने बताया कि 34 कंपनियों में से 23 कंपनियों के नोटिस का जवाब नहीं मिला है। 11 कंपनियों ने समय अवधि पूरी होने के बाद भी नोटिस का जवाब नहीं दिया। उनके खिलाफ काेर्ट में वाद दायर कराया गया है।
23_1635805101.jpg