ऑनलाइन गेम खेलने के लिए करता था घरों में चोरी, गिरफ्तार

in #ghaziabad2 months ago

1000606039.jpg

सिहानी गेट थाना पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है, जो 2016 से चोरी की वारदात कर रहा है और अब पिछले छह महीनों में एविएटर गेम में 62 लाख रुपये हार गया। चोर ने पुलिस को बताया कि वह चोरी किए गए माल व रकम को एविएटर में लगा देता, जब हार जाता तो फिर से एक और वारदात को अंजाम देता। पुलिस ने इसके पास से चोरी की स्कूटी, मोबाइल, दो नंबर प्लेट, 5.05 लाख रुपये, चोरी किए गए सोने व चांदी के गहने व वारदात में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। इसके साथी चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को भी पुलिस ने पकड़ा है।
डीसीपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया चोर मोहर्रम अली उर्फ हसन अब्बास उर्फ रियान हसन अमरोहा के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चकली का रहने वाला है। यहां वह विजयनगर के प्रताप विहार में रिश्तेदार के यहां रहता है। पकड़ा गया सुनार कैला भट्ठा निवासी शेख शरीफ है। इसके खिलाफ पूर्व में अमरोहा में छह, दिल्ली में एक मुकदमा दर्ज है। पूर्व में पांच बार जेल जा चुका है। 2016 में अमरोहा में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था।