सावन के पहले दिन शिवभक्तों के लिए हरिद्वार रूट पर उतरेेंगी 50 बसें

in #ghaziabad2 months ago

1000628209.jpg

सावन के पहले दिन सोमवार को परिवहन निगम शिवभक्तों के लिए हरिद्वार रूट पर 50 बसें चलाएगा। गाजियाबाद रीजन के आठ डिपो पर कुल 320 बसें आरक्षित की गई हैं। परिवहन निगम की ओर से चालक-परिचालक की छुट्टी रद्द कर दी गई है। डायवर्जन के बाद बसें कौशांबी बस अड्डा से हापुड़ और किठौर मार्ग से चलाई जाएंगी।
कौशांबी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिवबालक ने बताया कि बस अड्डा पर अभी यात्रियों की संख्या सामान्य है। रविवार रात से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके लिए कौशांबी, लोनी, साहिबाबाद और गाजियाबाद डिपो से पहले चरण में कुल 50 बसों को आरक्षित किया गया है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या को घटाया-बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि डायवर्जन के कारण दूरी बढ़ने से किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। शहर के चार डिपो से 200 और खुर्जा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद और हापुड़ से 120 अतिरिक्त बसें चलेंगी।