संपत्ति मेला लगा फ्लैटों का कराया जाएगा भ्रमण

in #ghaziabad25 days ago

1000699088.jpg

आवास विकास परिषद ने अपनी योजनाओं की खाली पड़ी संपत्तियों को बेचने के लिए तीसरे चरण का पंजीकरण शुरू कर दिया है। अब विभाग जल्द ही संपत्ति मेला लगाकर लोगों को अपनी योजनाओं में बने हुए फ्लैटों का भ्रमण कराएगी। इसके लिए आविप की ओर से विज्ञापन सेल गठित की जाएगी।
संपत्ति विभाग प्रभारी नृपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अक्सर ग्राहक बिना योजना देखे दूर की बात कहकर पंजीकरण कराने से कतराते हैं। ऐसे में विभाग के विज्ञापन सेल की टीम लोगों को मंडोला, सिद्धार्थ विहार एवं वसुंधरा योजना के खाली संपत्तियों का भ्रमण कराएगी। प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को कार्यालय पर संपत्ति मेला लगाया जाएगा। यहां आने वाले लोगों विभाग की टीम अपनी गाड़ी में अपनी योजना पर लेकर जाएंगे।