मंदिर से पीतल का सामान चुराने वाला गिरफ्तार

in #ghaziabad4 months ago

शालीमार गार्डन स्थित गौरी शंकर मंदिर में श्रीराम की मूर्ति खंडित कर पीतल के बर्तन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। टीम ने उसके पास से तांबे के लोटे, पीतल का एक पंचमुखी दीपक और दो छोटे दीपक बरामद किए। वह मंदिर के बर्तनों को कबाड़ी के पास बेचने जा रहा था।
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि जुलफिकार उर्फ जुल्लू पुत्र याकूब निवासी नई सीमापुरी को गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह मौज मस्ती के लिए मंदिर में सामान चुराने गया था। वह चोरी के बाद पुलिस से बचने के लिए कबाड़ गोदाम में छिप रहा था। आरोपी पर दिल्ली में चोरी और लूट के 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसीपी के मुताबिक, शालीमार गार्डन के मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया था। इस सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। लोगों में मूर्ति खंडित करने से काफी रोष था लेकिन उन्होंने मामले की गंभीरता को समझकर सभी को शांत कराया। इसके बाद पुजारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज कर दी थी।
1000361533.jpg