धड़ाम से गिरे टमाटर के दाम... 250 से 90 पर आए

in #ghaziabadlast year

गाजियाबाद/साहिबाबाद। बारिश के मौसम में आसमान पर जा पहुंचे टमाटर के दाम धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं। 15 दिन पहले तक जो टमाटर 250 रुपये में एक किलो मिल रहा था, वह अब 90 पर आ गया है। थोक में तो 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक जा पहुंचा है। सब्जी मंडी में नासिक और बंगलूरू के टमाटर की आवक फिर से शुरू हो जाने से यह राहत मिली है। इससे पहले सिर्फ हिमाचल प्रदेश से टमाटर आ रहा था। मांग ज्यादा थी और आवक कम। इसलिए, दाम बढ़ते ही जा रहे थे।मालीवाड़ा सब्जी मंडी में रविवार को फुटकर में टमाटर 80 से 90 रुपये किलो बिका। नेहरूनगर, कविनगर, शास्त्रीनगर और लोहियानगर में भी कीमत 90 रुपये किलो तक ही रही। हालांकि, ट्रांस हिंडन क्षेत्र के इंदिरापुरम, वसुंधरा, कौशांबी, शालीमार गार्डन और वैशाली की बहुमंजिला सोसायटी में अभी भी 100 से 120 रुपये तक बेचा जा रहा है। लेकिन, सोसायटी के बाहर ठेलों पर 100 रुपये तक ही है।मोदीनगर, डासना और लोनी में गुणवत्ता के अनुसार 70 से 80 रुपये प्रति किलो का भाव है। साहिबाबाद सब्जी मंडी में थोक में 130 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। अब 40 से 60 रुपये प्रति किलो रह गए हैं। इसलिए, मंडी समिति की ओर से लगाया जा रहा थोक के भाव में टमाटर बेचने का काउंटर बंद कर दिया गया है। मोदीनगर तिबड़ा रोड के सब्जी विक्रेता करण सिंह ने बताया कि रेट 100 के नीचे आने पर टमाटर की मांग भी बढ़ गई है।इस सप्ताह और गिर सकते हैं दाम

साहिबाबाद सब्जी मंडी में टमाटर के आढ़ती मुन्ना खान ने बताया कि एक माह पहले टमाटर की 25 किलो की क्रेट पांच हजार रुपये में मिल रही थी। रविवार को इसका दाम 1400-1500 रुपये रह गए। नासिक और बंगलूरू से आवक बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश से भी आवक सामान्य है। इसीलिए, दाम गिर रहे हैं। अगर कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश से राहत रही तो टमाटर के भाव और गिर सकते हैं। मंडी सचिव डीके वर्मा का कहना है कि टमाटर की आवक बढ़ने लगी है। इस सप्ताह में दाम सामान्य हो जाएंगे।
96f22bdee4e57e489859f127fac0df4b.jpg

Sort:  

बहुत खूब