21 में 12 की जांच पूरी, चार की लू लगने से मौत

in #ghaziabad2 months ago

1000620506.jpg

19 और 20 जून को हुए 21 शवों के पोस्टमार्टम में सिर्फ 11 लोगों की मौत के कारणों का पता चला है, जबकि एक का विसरा जांच के लिए भेजा गया है। इनमें चार की मौत लू लगने से हुई है। वहीं, दो अज्ञात हैं। तीन की मौत सेप्टीसीमिया से बताया गया है, जबकि तीन का मल्टी ऑर्गन फेल्योर दर्ज किया गया है। एक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने से विसरा जांच के लिए रखा गया है। जांच समिति सीएमएस के अवकाश से आने पर रिपोर्ट सौंप देगी। बृहस्पतिवार को समिति के सदस्यों ने रिपोर्ट तैयार की।
जांच समिति के सदस्यों के अनुसार मसूरी में मिले 50 वर्षीय व सिहानी में 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति, खोड़ा में रह रहे प्रतापगढ़ के मूल निवासी अंशुमान त्रिपाठी और बहरामपुर निवासी सफीक मोहम्मद की मौत लू लगने से हुई है। अकबरपुर बहरामपुर में रह रहे संभल निवासी मोहम्मद सादिक की मौत सेप्टीसीमिया से हुई। वहीं, मुस्तफाबाद लोनी निवासी इरशाद की मौत रक्तस्राव से, मसूरी में मिले 35 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति, बेल काॅलोनी साहिबाबाद निवासी तुलसादेवी और वैशाली की कल्पना निगम की मौत का कारण मल्टी ऑर्गन फेल्योर बताया गया है। कविनगर क्षेत्र में मिले अज्ञात व्यक्ति (हारुन अंसारी के रूप में हुई पहचान) की मौत सेप्टिक शॉक्ड, भट्ठा पारसौल गौतमबुद्ध नगर निवासी सुबोध कजानिया की मौत चोट लगने से हुई। इसके अलावा अभी तक नौ मौत की जांच नहीं हो पाई है।