बैंक से 19.50 लाख रुपये लोन लेकर गिरवी रखी रजिस्ट्री गायब

in #ghaziabad9 months ago

थाना क्षेत्र के एक निजी बैंक से फ्लैट की रजिस्ट्री के कागजात गायब होने का मामला सामने आया है। फ्लैट मालिक का आरोप है कि बैंक प्रबंधन को लोन के 19.50 लाख रुपये का भुगतान होने के बाद भी कागजात नहीं मिल रहे। कौशांबी थाने में बैंक प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यूपी पुलिस में मुख्य आरक्षी राजेश कुमार ने शिकायत दी कि उन्होंने वर्ष 2018 में निजी बैंक से 19.50 लाख रुपये का लोन लिया था। इसकी एवज में फ्लैट की मूल रजिस्ट्री और अन्य कागजात गिरवी रखे थे। उन्होंने 17 जून 2023 को ब्याज समेत लोन की रकम का भुगतान दिया। 19 जून 2023 को बैंक प्रबंधक ने उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी दे दिया। इसके बाद उन्होंने फ्लैट की रजिस्ट्री के कागजात मांगे तो बैंक मैनेजर ने कहा कि दो दिन बाद आकर ले जाना। वह कई दिन तक बैंक के चक्कर लगाकर परेशान हो गए, लेकिन आज तक फ्लैट की मूल रजिस्ट्री नहीं मिली है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बैंक प्रबंधन ने उन्हें कागजात देने से मना कर दिया। उन्हें शक है कि प्रबंधन ने फ्लैट की रजिस्ट्री के कागजात षड्यंत्र के तहत गायब कर दिए हैं। उन्होंने कौशांबी थाने में शिकायत दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त से शिकायत करने के बाद केस दर्ज हुआ है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि खाते में हुई ट्रांजेक्शन और कागजातों की जांच हो रही है।
images (44).jpeg

Sort:  

बैंक कर्मचारियों का ही रोल है