निजी कंपनी की क्वालिटी मैनेजर से टास्क के बहाने 1.93 लाख ठगे

in #ghaziabad20 days ago

Uploading image #1...

गूगल रिव्यू का टास्क कराने के बहाने अनिल विहार में स्थित निजी कंपनी की क्वालिटी मैनेजर को टेलीग्राम पर 1.93 लाख रुपये ठग लिए। खोड़ा पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में शिवानी ने बताया कि 13-14 अप्रैल को उनके फोन पर पैसे कमाने का मैसेज आया था। बातचीत होने के बाद उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया। उसके बाद उन्हें गूगल रिव्यू करने पर मुनाफा कमाने का झांसा दिया। आरोप है कि पहली बार में तीन हजार रुपये मुनाफा देकर ठग ने कई बार में 1.93 लाख रुपये खाते में जमा करा लिए। जब उन्होंने निवेश और मुनाफे की रकम मांगी तो ठग ने फोन बंद कर दिया। उन्होंने खोड़ा पुलिस को शिकायत दी तो जांच का आश्वासन देकर मामले को टाल दिया। रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज का शातिर के खाते की जानकारी की। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि खाते से ठग के बारे में पता किया जा रहा है।