अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना और DCP देहात को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

in #ghaziabadlast month

1000685574.avif

गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस में कार्यरत अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था कल्पना सक्सेना को विशिष्ट सेवाओं के लिए और डीसीपी देहात सुरेंद्र नाथ तिवारी को सराहनीय कार्य के लिए इस स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा की गई है।
पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय कुमार मिश्र (Ghaziabad Police) को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से दिया जाने वाला उत्कृष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है। अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. को डीजी प्लेटिनम, डीसीपी देहात को गोल्ड, एसीपी रजनीश उपाध्याय, एसआई सुनित मलिक और हेड कांस्टेबल विशाल राठी को सिल्वर मेडल की घोषणा की गई है।
इनके अलावा भारत सरकार के गृह मंत्रालय से अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए सियाराम, गयाप्रसाद, प्रभात गौड़, किशनपाल, रौदास सिंह, सर्वेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, योगेंद्र कुमार, राजकुमार, अनिल कुमार, अरविंद कुमार, तिलकराम, बालमुकुंद, अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, टिंकल, अनिल कुमार, लोकेश कुमार, श्याम सुंदर गोला, धर्मेंद्र सिंह राठौर, बालकृष्ण, रघुराज सिंह, वेदप्रकाश, ओमवीर सिंह, मुलक सिंह, अवधेश सिंह।
बीरी सिंह, रामवीर सिंह, रविकरन सिंह, रविंद्र कुमार, बिजेंद्र कुमार, अनिल कुमार, ओपेंद्र कुमार, धर्मपाल, विनोद कुमार, उमेशचंद सक्सेना, सुनील कुमार, सुरेशपाल, सिंह, शिवकुमार शर्मा, बिजेंद्र पाल, सतेंद्र सिंह के नाम की घोषणा की गई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए दीपक कुमार यादव, अमित कुमार वर्मा, अमित कुमार संजीव कुमार, वरुणवीर सिंह, तरुण कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार, देशबंधु, संदीप कुमार, शम्मी खां, अमित कुमार, संजय सिंह को भी मेडल दिया जाएगा।