क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर 90 हजार ठगे

in #ghaziabad5 months ago

स्वर्णजयंतीपुरम निवासी वैशाली चौहान को साइबर ठग ने कॉल करके खुद को बैंक का अधिकारी बताया और फिर उनके क्रेडिट कार्ड पर तीन हजार का मेंटेनेंस चार्ज का भुगतान नहीं करने पर कार्ड बंद करने की धमकी दी। इसके बाद कार्ड की जानकारी लेकर 90 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिये निकाल लिए।
वैशाली का कहना है कि वह एक कंपनी में नौकरी करती हैं। कॉलर ने उनके क्रेडिट कार्ड पर जो मेंटेनेंस शुल्क बताया। उसे जमा करने का दबाव बनाया। उन्होंने मना किया तो कार्ड को बंद करने की कहने लगा। इसके बाद कार्ड बंद करने के लिए एक वेबसाइट खुलवाई और जानकारी ले ली, जहां से क्रेडिट कार्ड से 90 हजार की ट्रांजेक्शन हो गई। उन्होंने इस संबंध में बात की तो कॉलर ने जल्द ही रुपये वापस होने का आश्वासन दिया। काफी समय बीत जाने के बाद जब कोई रकम वापस नहीं मिली तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। मामले में उन्होंने मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी कविनगर का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है।

1000371977.jpg

Sort:  

Plz, like my news