भारत बंद के दौरान जगह-जगह तैनात रहेगी पुलिस बल

in #ghaziabad26 days ago

1000697109.jpg

अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण में क्रीमिलेयर पर दलित संगठनों ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है। इस पर ट्रांस हिंडन में जगह जगह 25 क्यूआरटी, निरीक्षक, उप निरीक्षक और आरक्षियों को तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी तमाम संगठनों के लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि भारत बंद के आह्वान पर तमाम संगठनों के लोगों से संपर्क किया गया है। उनसे शांति बनाए रखने की अपील की गई है। सुरक्षा के लिए सात थाना क्षेत्र में 25 क्यूआरटी को तैनात किया गया है, जो विभिन्न जगह सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगे। इस दौरान कहीं पर प्रदर्शन की सूचना मिलती है तो वहां तुरंत थाने की फोर्स भेजकर स्थिति को काबू किया जाएगा। इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।

Sort:  

Please update your profile and add profile picture and other details.