डाॅक्टर समेत दो लोगों से चेन और फोन लूटा

in #ghaziabad6 months ago

भोपुरा पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार लुटेरों ने बुधवार रात दस बजे जीटीबी अस्पताल के पूर्व जनरल फिजिशियन से सोने की चेन लूट ली। वह परिचित के साथ घर लौट रहे थे। दुकान से सामान खरीदकर लौटते समय लुटेरों ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली। टीला मोड़ थाने में लूट का मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, दो लुटेरों ने विक्रम एंक्लेव में एक युवक से फोन लूट लिया। पीड़ित ने लोगों की मदद से एक लुटेरे को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। शालीमार गार्डन पुलिस मुकदमा दर्ज कर भागे हुए लुटेरों की तलाश कर रही है।
भोपुरा लोनी-रोड की ऑक्सी होम्स सोसायटी के डॉ. दीपांकन पाठक दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में जनरल फिजिशियन रहे हैं। वह बुधवार रात दस बजे अपनी परिचित के साथ भोपुरा में पेट्रोल पंप के पास दुकान से सामान खरीदने गए थे। वह सामान लेकर गाड़ी के पास पहुंचे कि पीछे से बाइक से आए दो लुटेरों ने गले पर झपट्टा मारकर दो तोले की सोने की चेन लूट ली। एक लुटेरे ने हेलमेट पहना था जबकि दूसरे ने मास्क लगाया था। उन्होंने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वे सिकंदरपुर चौकी की तरफ भाग गए। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। उन्होंने पुलिस को फुटेज के साथ लिखित शिकायत दी। दिल्ली सीमापुरी में रहने वाले कमाल खान ने बताया कि वह बुधवार को शालीमार गार्डन के विक्रम एंक्लेव गए थे। वहां से लौटते हुए फोन पर बात कर रहे थे। तभी बाइक सवार लुटेरों ने आईफोन 12 लूट लिया। पीछा करके उन्होंने लोगों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि दूसरा फोन लेकर भाग गया। पकड़े गए आरोपी का नाम सलीम निवासी बेहटा हाजीपुर है। वह अपने दोस्त की बाइक से लूट करने आया था। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि डॉक्टर से लूट करने वाले लुटेरों की फुटेज से पहचान हो गई है। दूसरी घटना में भागने वाले आरोपी को जल्द पकड़ लेंगे। उसकी तलाश में टीम जगह-जगह दबिश दे रही है।
1000352768.jpg

Sort:  

Plz like my news