शादी करने का झांसा देकर युवती से 5.75 लाख हड़पे, वीडियो की वायरल

in #ghaziabad24 days ago

1000689737.jpg

थाना क्षेत्र की युवती को नोएडा की एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले युवक से दोस्ती करनी महंगी पड़ गई। आरोपी युवक ईशान ने युवती को शादी का झांसा देकर होटल ले गया और उसकी वीडियो बना ली। वीडियो बनाने के बाद युवती को ब्लैकमेल कर चार बार में पांच लाख 75 हजार रुपये हड़प लिए। विरोध करने पर आरोपी ने फोन छीनकर उसकी वीडियो वायरल कर दी। कौशांबी पुलिस ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज किया है।
युवती ने बताया कि एमएनसी कंपनी में काम के दौरान उसकी दिल्ली महरौली में रहने वाले ईशान नाम के युवक से जान पहचान हुई थी। कुछ दिनों में दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई। इस दौरान ईशान ने उसे शादी करने का झांसा दिया। वह उसे बहाने बनाकर होटल ले गया। होटल में आरोपी ने उसकी वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली। इतना ही नहीं, शातिर ने युवती पर दबाव डालकर उससे चार बार में ऑनलाइन 5.75 लाख रुपये भी ले लिए। युवती ने पिछले दिनों आरोपी से शादी करने के लिए कहा तो वह भड़क गया और 18 अगस्त को अपना उपहार में दिया मोबाइल छीन लिया। उसके बाद आरोपी ने युवती के परिवार रिश्तेदार और अन्य लोगों के अलावा सोशल मीडिया पर उसकी निजी वीडियो वायरल कर दी। युवती का कहना है कि आरोपी ने सभी वीडियो कंपनी में मैनेजर को भी भेज दी। इसका पता चलने पर युवती ने आरोपी से विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर ऑफिस से निकाल दिया। पीड़िता ने कौशांबी थाने में मामले में कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में लेनदेन के कागज और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।