कपड़ा न मिलने पर मालकिन ने की थी घरेलू सहायिक की पिटाई

in #ghaziabad6 months ago

घरेलू सहायिका के साथ मारपीट मामले में इंदिरापुरम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बुधवार को मालकिन रीना शर्मा से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि कपड़ा न मिलने पर मालकिन ने नाबालिग घरेलू सहायिका की पिटाई की थी। वहीं, बुधवार को किशोरी संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय से जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दी गई। उसकी ब्लड रिपोर्ट में हीमोग्लोबिन कम आया है।
बचपन बचाओ एनजीओ की टीम ने होली के दिन वसुंधरा के जनसत्ता अपार्टमेंट से 17 वर्षीय किशोरी को बरामद किया था। वह सोसायटी निवासी रीना शर्मा के यहां एक साल से काम कर रही थी। किशोरी को बुरी तरह पीटा गया था। हाथ, पैर, सीने व पीठ पर मारपीट के निशान मिले थे और कान भी सूजा हुआ था। बच्ची को 24 घंटे फ्लैट में रखकर 20 घंटे तक काम करवाने के साथ लगातार मारपीट के आरोप लगे थे। किशोरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की मूलनिवासी है, लेकिन अभी तक उसके परिजनों को ट्रेस नहीं किया जा सका है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल का कहना है कि आरोपी महिला से पूछताछ हुई है। पीड़िता को महिला अस्पताल रेफर किया है। हालत में सुधार के बाद बयान होंगे।
1000348007.jpg

Sort:  

Plz like my news