कमाई का झांसा देकर 3.70 लाख ठगे

in #ghaziabad2 months ago

1000630143.jpg

राजनगर एक्सटेंशन निवासी अभिषेक भटनागर से साइबर ठगों ने रिव्यू करने का टास्क पूरा करने पर प्रति रिव्यू के 50 रुपये देने का वादा कर 3.70 लाख रुपये ठग लिए। शातिरों ने शुरुआत में रुपये दिए इसके बाद दूसरे बार में रुपये निवेश कर ज्यादा कमाई का झांसा देकर ठगी शुरू की।
अभिषेक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास एक मैसेज आया जिसमें उसने गूगल रिव्यू करने और उसकी समीक्षा टेलीग्राम ग्रुप में डालने के बदले 50 रुपये देने को कहा। एक दिन में उन्हें 17 टास्क और चार वेलफेयर वाले टास्क दिए गए। जिन्हें पूरा करने पर उन्हें रकम भी मिली। बाद में उनसे निवेश कराना शुरू कर दिया गया। कई बार में उनसे 3.70 लाख रुपये ले लिए जब रुपये वापस नहीं मिले तो ठगी का एहसास हुआ। मामले में उन्होंने नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले में साइबर सेल की मदद से ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।