सोसाइटी में पानी के टंकी में मिले सांप व छिपकली

in #ghaziabad2 years ago


राजनगर एक्सटेंशन की मिग्सन रूफ सोसाइटी में रविवार को पानी के टैंक में सफाई के दौरान कोबरा सांप और छिपकली मरे मिले। सूचना पर सोसाइटी के लोग मौके पर एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में कई लोग बीमार चल रहे हैं। हंगामे की सूचना पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। लोगों ने बिल्डर के खिलाफ नंदग्राम थाने में तहरीर दी है।
सोसाइटी में 250 परिवार रहते हैं। इन परिवारों को पेयजल सप्लाई ग्राउंड वाटर से की जाती है। सोसाइटी में पानी के चार टैंक बनाए गए हैं। ये टैंक आपस में जुड़े हुए हैं। सोसाइटी निवासी पंकज का कहना है कि पिछले काफी समय से पानी के टैंक की सफाई बिल्डर की ओर से नहीं कराई गई है। कई लोग बीमार हो रहे हैं।
रविवार को सफाई के लिए टैंक का ढक्कन खोला गया तो उसमें गंदगी के साथ सांप और छिपकली मरे मिले। लोगों का कहना है कि बिल्डर सोसाइटी को आरडब्ल्यूए को हैंडओवर नहीं कर रहा है और मेंटेनेंस के पैसे लेने के बाद भी काम नहीं करा रहा है।
संजीव कुमार ने बताया कि उनके छह वर्षीय बेटे अथर्व के गले में कई दिनों से दर्द हो रहा है। डॉक्टर का कहना है कि पानी की दिक्कत से हो रहा है। विपिन त्यागी को यूरिन में, देवराज त्रिपाठी के बेटे को गले में खराश और दर्द, अभिषेक सेठी को पेट में दिक्कत और सिर दर्द, राम श्रवण के बच्चे के गले में दर्द और खराश, रामशरण के पैर में त्वचा संक्रमण, कप्तान राणा की बेटी को गले में खराश और आंखों में दर्द, रोहित गोस्वामी की बेटी को आंखों में इंफेक्शन की शिकायत है।