15 छात्र समेत 52 संक्रमित

in #ghaziabad2 years ago

ghaziabad_1635142488.jpeg

गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हो गया है। 24 घंटे में 15 छात्रों समेत 52 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके पहले 15 अप्रैल को 36 मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 169 हो गई है। इलाज के बाद 22 लोग स्वस्थ हुए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही 24 घंटे में संक्रमण दर भी बढ़कर 1.43 फीसदी हो गई है। यह नौ अप्रैल को 0.83 फीसदी थी।

बृहस्पतिवार को संक्रमित बच्चों में शून्य से 12 साल के 6, 13 से 20 के 8, 21 से 40 के 19, 41 से 60 वर्ष के 14 और 60 साल से अधिक उम्र के 5 मरीज कोरोना संक्रमित हुए हैं। संक्रमित छात्रों में मेरठ रोड स्कूल के दो छात्र, इंदिरापुरम में पब्लिक स्कूल के दो, नोएडा के तीन स्कूलों में पांच, दिल्ली के तीन अलग-अलग कालेजों के छह छात्र और नोएडा के एक स्कूल की शिक्षिका संक्रमित हुई हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के अनुसार संक्रमितों में जिलेे व अन्य जिलों के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हैं। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास जारी है।

अप्रैल में संक्रमण दर पहुंची 0.44 फ ीसदी
संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर भी मार्च की अपेक्षा अप्रैल में तीन गुना बढ़कर 0.44 फ ीसदी पर पहुंच गया है। मार्च में यह 0.14 फीसदी था। बृहस्पतिवार को आरटीपीसीआर के 2421 और एंटीजन से 1190 नमूने जांच के लिए भेजे गए।

बढ़ते मरीजों को देख बेड किए रिजर्व
सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। एहतियात के तौर पर मोदीनगर, मुरादनगर, डासना, लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा संतोष अस्पताल और चंद्र लक्ष्मी अस्पताल में बेड रिजर्व किए गए हैं।

एसीएमओ प्रशासन डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि जिले में सरकारी समेत निजी अस्पतालों में 266 बेड कोरोना मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। जरूरत पड़ने पर इन अस्पतालों में उपचार कराया जाएगा।
अस्पताल - बच्चों के बेड रिजर्व - बड़ों के लिए बेड
संतोष अस्पताल - 40 - 60
चंन्द्रलक्ष्मी - 10 - 10
संयुक्त अस्पताल - 20 - 80
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोनी - 2 - 8
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरादनगर - 2 - 8
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदीनगर - 2 - 8
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना - 2 - 8
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोजपुर -2- 6