Azadi Ka Amrit Mahotsav: 75 वर्षों बाद कैसे विश्व गुरु बनने जा रहा है भारत

in #ghaziabad2 years ago

Ghaziabad News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया था. कई स्कूल, कॉलेजों और दफ्तरों में इसके लिए लोगों को तिरंगे बांटे भी गए. देश भर में आजादी के इस पावन पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
गाजियाबाद: आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम गांधी जी के आश्रम, साबरमती से लॉन्च किया गया था. इस कार्यक्रम के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को भी जोड़ा गया. जिसका मकसद था घर-घर में देश भक्ति के भाव को बढ़ावा देना. अब चाहे दुकान हो या दफ्तर सब कुछ तिरंगामय हो चुका है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपने घरों पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया था. कई स्कूल, कॉलेजों और दफ्तरों में इसके लिए लोगों को तिरंगे बांटे भी गए. देश भर में आजादी के इस पावन पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी उत्साह को, बदलते और विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाते भारत को गाजियाबाद के प्रसिद्ध कवि आरपी शर्मा जी ने कविता के जरिए बताया है.वो भारत देश हमारा’

जहां घर-घर अब लहराता है, तिरंगा अपना प्यारा
वो भारत देश हमारा
जय भारती, जय भारती, जय भारती

अब मोदी जी जहां राज चलाते, कांवड़िये पहने माला
जन जन के यहां खाते हैं अब, घर-घर पढ़ रही बाला
जहां गूंज रहा है गली गली में अब, जय श्री राम कानारा
वो भारत देश हमारा
जय भारती, जय भारती, जय भारती

जहां हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, जपे राष्ट्र की माला
जो सर्जिकल स्ट्राइक करें दुश्मन के, है होश उड़ाने वाला
जहां सेना के बेड़े को अब, राफेल देता सहारा
वो भारत देश हमारा
जय भारती, जय भारती, जय भारतीजहां गांव-गांव तक रोड बनी, घर-घर हुआ उजाला

लगी वैक्सीन,बने मकान है, युवा रोजगार वाला
जहां खाने को अब नहीं मिलता है,नेताओं को चारा
वो भारत देश हमारा
जय भारती, जय भारती, जय भारती
IMG_20220814_175843.jpg