गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ एक घायलज

in #ghaziabad2 years ago

POLICE CRACKDOWN
गाजियाबाद..

      *एसओजी टीम ग्रामीण तथा थाना निबाडी पुलिस द्वारा थाना निवाड़ी से डकैती में वांछित (20 हजार) के इनामी बाइक सवार बदमाशो से हुई मुठभेड़ में 01 अपराधी घायल कर गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से डकैती मैं गए मोबाइल हथियार एवं बाइक बरामद की गई है* ![IMG-20220705-WA0073.jpg](https://images.wortheum.news/DQmbq39ZWAnSNuvQ3GXBNfHAwGQRS28CXRfh42dii9BV531/IMG-20220705-WA0073.jpg)

  कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 05.07.2022 एसओजी टीम एसपी ग्रामीण एब निबाडी पुलिस द्वारा पतला बंबा पटरी रोड पर पुलिस एवं अपराधिओ में हुई मुठभेड़ के दौरान 20 हजार का इनामी *1-हाशिम पुत्र जमील निवासी नगला कुम्भा थाना जानी मेरठ* को बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार/घायल किया है तथा दूसरा अपराधी *रिजबान पुत्र यामीन निवासी किदवई नगर थाना मोदीनगर गाजियाबाद* को भागने के प्रयास को विफल कर गिरफ्तार किया गया है दोनों अभियुक्त थाना निवाड़ी से मु.अ.सं. 94/2022 धारा 395/397/412 आईपीसी में वांछित चल रहे थे जिसमे अभियुक्त हाशिम की गिरफ्तारी पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 20 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था

🟢 घटना का संक्षिप्त बिबरण
गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त हाशिम ने बताया कि मैंने अपने अन्य 05 साथियों रईस,इंतजार,बिलाल,सारिक, एवं रिजवान के साथ मिलकर हथियारों के बल पर दिनांक 02/06/2022 की रात्रि को कस्बा पतला की कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री में मजदूरों को बंधक बनाकर डकैती डाली थी जिसमे कुछ नगद रुपए एवं उनके मोबाइल फोन लूट कर ले गये थे तथा मेरे 03 साथी पूर्व में थाना निवाड़ी से जेल जा चुके हैं आज हम अन्य किसी फैक्ट्री में लूट करने के उद्देश्य से रैकी करने आए थे की पुलिस मुठभेड़ मैं पकड़े गए !
🛑 गिरफ्तार अभियुक्तों पर डकैती/लूट/चोरी आदि के अभियोग मेरठ/गाजियाबाद में अभियोग पंजीकृत हैं तथा अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है 🟣

गिरफ्तार अभियुक्तों का बिबरण
1-हाशिम पुत्र जमील निवासी नगला कुम्भा थाना जानी मेरठ ( घायल )
2-रिजबान पुत्र यामीन निवासी किदवई नगर थाना मोदीनगर गाजियाबाद

बरामदगी का बिबरण
1-02 मोबाइल (संबंधितमु.अ.सं. 94/2022 धारा 395/397/412 थाना निबाडी )
2-02 तमंचा 315 बोर मय जिंदा ब खोखा कारतूस
3-एक मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- एसओजी टीम एसपी ग्रामीण
2-थाना निबाडी पुलिसIMG-20220705-WA0072.jpg

Sort:  

Vote power is low today, as soon as 100% power will increase, your news will be liked.Comment