नवरात्रों के दौरान हुआ चमत्कार 5 महीने की बच्ची ने निकला क्लिप बच्ची जान

in #ghaziabad2 years ago

गाजियाबाद में नवरात्रों के दौरान हुआ है चमत्कार। यहां 5 महीने की बच्ची ने बालों में लगाने वाली क्लिप निगल ली जो उसके गले में फंस गई। उसके बाद बच्ची बेहिसाब रोने और चीखने लगी ।Screenshot_20221004-111805_WhatsApp.jpg

परिवार उसको लेकर कई डॉक्टरों के पास गया लेकिन सब ने उनको दिल्ली ले जाने की सलाह दी इसी दौरान वह ईएनटी डाक्टर के पास पहुंचे। मामला शनिवार शाम का है।

वहां जब एक्सरे हुआ तो उसमें गले में फंसी हुई क्लिप नजर आ गई। लेकिन दिक्कत इतनी नहीं थी दिक्कत यह थी कि एक्स-रे में केवल लोहे की स्प्रिंग दिखाई दी प्लास्टिक की पूरी क्लिप नहीं।

उसके बाद एक दिक्कत और शुरू हुई। इतनी छोटी बच्ची को कोई भी डॉक्टर बेहोशी का इंजेक्शन देने को तैयार नहीं हुआ। बच्ची चीख रही थी बच्ची रो रही थी और डॉक्टर और परिवार वाले परेशान थे।

इसके बाद बच्ची के गले में लेप्रोस्कोपी डाली गई जिससे कैमरे से वह देख सके लेकिन वहां भी डर यह था कि 1 मिनट से ज्यादा उसको नहीं रख सकते थे क्योंकि बच्ची की सांस घुट सकती थी। लेकिन डॉक्टरों की अथक मेहनत के बाद बच्ची का वह क्लिप जो गले में फंसी थी वह निकल आई

बाइट डॉक्टर सुनील सैनी ईएनटी स्पेशलिस्ट जिन्होंने क्लिप निकाली

घर के लोग इसको चमत्कार ही मान रहे हैं साथ ही मान रहे हैं कि नवरात्रों के दिन माता रानी ने उनकी रिया पर कृपा की है। रिया भी अब मासूमियत के साथ मुस्करा रही है।

बाइट शिप्रा पीड़ित बच्ची की मां

बाइट सरोज पीड़ित बच्ची की दादी

इस तरह के बिरले मामले यदा-कदा ही सामने आते हैं और ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा जैसा कि परिवार मान रहा है कि यह नवरात्रों में माता रानी की ही कृपा हुई है

Sort:  

इसीलिए डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है 🙏