सोशल मीडिया पर गाजियाबाद पुलिस की पहली नजर

in #ghaziabad2 years ago

गाजियाबाद Screenshot_20220614-132132_Gallery.jpgबीते दिनों कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद से कानपुर के साथ-साथ पूरा यूपी हाई अलर्ट पर है लेकिन हिंसा के बाद भी पड़ताल में जिस तरीके से यह निकल कर आया कि इसमें एक अहम भूमिका सोशल मीडिया ने निभाई थी जिसके बाद से लॉ एंड ऑर्डर के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी गाजियाबाद पुलिस की पैनी नजर गड़ी हुई है यही कारण भी है कि बीते कुछ दिनों में गाजियाबाद पुलिस ने 30 सोशल मीडिया के अकाउंट को तीज किया है साथ ही दर्जनों एफ आई आर भी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है यह सब इसलिए किया गया है कि सोशल मीडिया के जरिए आपसी उन्माद को बिगाड़ने की साजिश पूरी ना होने पाए इतना ही नहीं जिस तरीके से बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने आगामी 17 तारीख को जुमे की नमाज के बाद एक विशेष समुदाय को नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी ना होने के चलते इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने की बात कही है उसके बाद से गाजियाबाद पुलिस और भी ज्यादा सतर्क हो गई है लगातार साइबर सेल पर भी नजरें डाली हुई हैं ताकि सोशल मीडिया की वजह से लॉ एंड ऑर्डर में कोई दिक्कत ना आने पाए।

Screenshot_20220614-132240_Gallery.jpg