युवक को नशे का पदार्थ सुंघाकर थैले से 40 हजार निकाले

in #ghaziabad6 months ago

1000340276.jpg
गाजियाबाद।
24-03-2014
नगर कोतवाली क्षेत्र की इस्लामनगर के रहने वाले मौहम्मद फारुख के थैले से एक महिला ने 40 हजार रुपये निकाल लिए। आरोप है कि महिला ने रूमाल निकालकर उनके मुंह के आगे किया। इसके बाद वह बेसुध हो गए। महिला के उतरने के कुछ देर बाद थैला देखा तो रुपये नहीं मिले। मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस आयुक्त से शिकायत करने पर 10 दिन बाद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।
मौ. फारुख का कहना है कि वह मालीवाड़ा स्थित कैनरा बैंक में से रुपये निकालकर मां के साथ ई-रिक्शा में बैठकर घर जा रहे थे। रुपये उनके पास थैले में थे। रास्ते में से दो महिला व एक बच्चा और बैठ गए। एक महिला उनके बराबर में बैठी। कुछ दूर चलने के बाद उनके बराबर में बैठी महिला ने रुमाल निकाला और उनके मुंह के आगे कर दिया। इसके बाद उन्हें धुंधला-धुंधला दिखाई देने लगा। दोनों महिला व बच्चा दिल्ली गेट पर मंदिर के पास उतर गए। होश आने पर उन्होंने थैला देखा तो उन्हें रुपये नहीं मिले। आरोप है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत कर सीसीटीवी कैमरे देखने को कहा। पुलिस ने कैमरे देखने के बाद संपर्क करने का आश्वासन दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ तो उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। एसीपी कोतवाली प्रियाश्री पाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। देरी से रिपोर्ट दर्ज होने के संबंध में भी जानकारी की जा रही है।