रजिस्ट्री के साथ ही मिलेगा कब्जा पत्र

in #ghaziabadlast month

1000683285.jpg

जीडीए की संपत्ति खरीदने वालों को बड़ी राहत मिली है। रजिस्ट्री के समय ही अब प्राधिकरण आवंटी को कब्जा पत्र यानि आवंटन पत्र जारी कर देगा। इससे आवंटियों के साथ जीडीए को भी फायदा होगा। अक्सर रजिस्ट्री के बाद आवंटी महीनों तक कब्जा पत्र का इंतजार करता था। कभी-कभी सालों आवंटी कब्जा लेने नहीं आता था इसके बाद जब वह कब्जा लेने पहुंचता था तो जीडीए उससे चौकीदारी शुल्क वसूल करता था। विवाद होने पर मामला कोर्ट में पहुंच जाता था। इन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए प्राधिकरण ने रजिस्ट्री के साथ ही आवंटन पत्र जारी करने का फैसला लिया है। इसे 15 अगस्त के बाद से लागू कर दिया जाएगा।
जबकि प्राधिकरण के अतिरिक्त निजी व्यक्तियों से संपत्ति खरीदने पर ऐसा कोई प्रावधान नहीं होता है। कई बार ऐसी शिकायतें आती हैं कि रजिस्ट्री किसी प्लाट या फ्लैट की की गई और आवंटन कहीं और कर दिया गया। इससे विवाद बढ़ता है और कोर्ट केस चलता है। प्राधिकरण ने पारदर्शिता लाने के लिए रजिस्ट्री के समय ही कब्जा पत्र जारी करने जा रहा है। जीडीए वीसी अतुल वत्स का कहना है कि बड़ी मेहनत के बाद आदमी संपत्ति खरीदता है लेकिन जब उसे पता चलता है कि जिस संपत्ति की उसने रजिस्ट्री कराई है वह किसी और को आवंटन कर दी गई तो उसके पैरों के नीचे जमीन खिसक जाती है। प्राधिकरण की ओर से पूरी तरह पारदर्शिता लाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इस प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्री के साथ आवंटन पत्र जारी कर क्रेता को मौके पर ले जाकर उसकी संपत्ति के साथ फोटोग्राफी कराई जाएगी और फाइल में फोटो संलग्न कराया जाएगा।